राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित दोनों बहनों को भेजा जेल - पत्नी ने की कृषि अधिकारी की हत्या

जोधपुर के बनाड़ थानांर्गत हुए चरण सिंह हत्याकांड मामले में मंगलवार को मृतक की पत्नी और उसकी दोनों बहनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के लिए आदेश जारी कर दिए.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
पत्नी सहित दोनों बहनों को भेजा जेल

By

Published : Aug 25, 2020, 5:12 PM IST

जोधपुर.जिले की बनाड़ थाना पुलिस ने चरण सिंह की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसकी दो बहनें सहित एक युवक को गिरफ्तार किया था. उसके पश्चात पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर वापस भेजा गया.

इस मामले में मंगलवार को अनुसंधान और रिमांड अवधि पूरी हो गई. इसके बाद पुलिस द्वारा चरण सिंह की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी सीमा और उसकी दोनों बहनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

पत्नी सहित दोनों बहनों को भेजा जेल

पढ़ें-चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड

वहीं, पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा चरण सिंह की हत्या करने के मामले में सभी साक्ष्य जुटाए गए. साथ ही आरोपी सीमा और पशु चिकित्सक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी की गई. इतना ही नहीं, हत्या में प्रयुक्त किए गए समान और गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि चरण सिंह हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी के साथ घटना में शामिल उसके परिचित भीयाराम और पशु चिकित्सक को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि गत 10 अगस्त को बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के नांदड़ी इलाके के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मानव अंग मिलने के पश्चात 13 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसकी दो बहनें सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details