जोधपुर. जिला न्यायालय में सरकार की ओर से पेश की गई सलमान खान के विरुद्ध दोनों अपीलों को खारिज कर दिया गया है. गुरुवार को जिला जज राजेन्द्र काछवाल ने साढ़े तीन बजे बाद मामले का फैसला सुनाने की प्रक्रिया शुरू की. सलमान खान ऑनलाइन जुड़े हुए थे.
जज राजेन्द्र काछवाल ने बताया कि सरकार की इस मामले में दायर दोनों अपीलें खारिज कर दी गई है. इस पर सलमान ने जज को थैंक्स सर कहा. इस दौरान 10 से 15 मिनट तक सलमान वर्चुअल जुड़े रहे. जज ने 18 पेज के फैसले की जानकारी अधिवक्ता को दी.
पढ़ें-जोधपुरः जिला एवं सेशन कोर्ट ने सलमान खान को दी राहत, सरकार की अपीलें खारिज
फैसले के बाद सलमान के अधिवक्ता ने कहा कि इन दोनों अपीलों को पहले ही निचली अदालत ने खारिज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सलमान खान को परेशान करने के लिए इस तरह की अपीलें लगाई गई, जिन्हें गुरुवार को जिला न्यायालय भी खारिज कर दिया है. इस निर्णय के बाद सरकारी अधिवक्ता लादूराम विश्नोई ने कहा कि फैसले की कॉपी अभी हमें नहीं मिली है. मिलने के बाद उसके ग्राउंड के आधार पर आवश्यकता होने पर हम इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में भी जा सकते हैं.