जोधपुर.राजस्थान भाजपा में चल रही वर्चस्व की लड़ाई और गुटबाजी के बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर पहुंचे. रावण (booth worker conference in Jodhpur) का चबूतरा मैदान पर आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर जबरदस्त सामांजस्य दिखाया. उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास भी किया कि एक साथ मिलकर गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए उन्होंने नेताओं की तारीफ भी की.
संगठन के कार्य को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की पीठ थपथपाई तो राजे के मुख्यमंत्री कार्यकाल की तारीफ भी की. शाह ने संबोधन की शुरुआत में ही शेखावत को अपना मित्र बताते हुए उनके अलग महत्व का संदेश दिया. अमित शाह से पहले मंच पर भी शेखावत, राजे और पूनिया का ही संबोधन हुआ. जिसमें शेखावत ने नपा तुला भाषण दिया तो पूनिया ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही मंच पर बैठे नेताओं से परिश्रम करने की बात कही.
लेकिन वसुंधरा ने बड़ा तंज कसते हुए कहा कि प्रेस कांफ्रेंस से बाहर निकल कर पब्लिक (Amit Shah praises vasundhara Raje) कांफ्रेंस करनी होगी. यह भी कहा कि उनके पहली बार सीएम बनने के बाद से कांग्रेस को कभी भी पूरा बहुमत नहीं मिला है. अमित शाह रात को बीएसएफ गेस्ट हाउस में रुकेंगे. रविवार सुबह नौ बजे उनके दमन और दीव जाने का कार्यक्रम है. रात को वे भाजपा नेताओं व प्रबुद्धजनों से भी मिलेंगे.
पढे़ं. booth worker conference: राहुल विदेशी जर्सी और टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं- अमित शाह
राजे ने खुद को बताया असरदारःपूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि 2003 में ऐतिहासिक जनमत के साथ भाजपा की सरकार बनी और उन्हें प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. तब से लेकर अब तक राजस्थान में एक बार भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. राजे ने यह कहकर जताने की कोशिश की है कि वह प्रदेश में सबसे असरदार नेता हैं. उनके बिना कांग्रेस को नहीं रोक सकते. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए. 2023 में घर बैठे प्रचण्ड बहुमत से सरकार बन जाएगी, इस खुशफहमी में न रहकर हमें एकमुखी होना होगा. प्रेस कांफ्रेंस से बाहर निकल कर ‘पब्लिक कांफ्रेंस’ भी करनी होगी, हम तब ही सफल होंगे.