जोधपुर. हिंदू सेवा मंडल कोरोना काल में नेक काम कर रहा है. मंडल की ओर से कोविड, नॉन-कोविड और लावारिस मृतकों की अस्थियों को बैंक में सुरक्षित रखा जा रहा है. परिजन आकर अपनों की अस्थियां ले जाते हैं. जिन अस्थियों को लेने परिजन साल भर तक नहीं आ पाएंगे, उन्हें मंडल की ओर से गंगा में विसर्जित कर दिया जाएगा.
मंडल ने जोधपुर में अस्थि बैंक तैयार किया है. जो परिजन अपनों के देहावसान के बाद घर में अस्थियां नहीं रख सकते वे इन्हें इस बैंक में जमा करा सकते हैं. पहले इस बैंक में 500 तक अस्थि कलश रखने की सुविधा थी, जिसे बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है. जोधपुर में फिलहाल कोरोना से मौत होने का सिलसिला जारी है.
अस्थि बैंक के सचिव विष्णु प्रजापत कहते हैं कि अस्थि बैंक में 250 से ज्यादा अस्थियां उन लोगों की हैं जिनका कोरोना से निधन हुआ था. 175 अस्थियां उन लोगों की हैं जिनकी मौत 2 महीने के दौरान हुई है. बाकी यहां सालभर से अस्थियां रखी हैं, जिन्हें लेने कोई नहीं आया है. ऐसी लावारिस अस्थियों को भी संस्था की ओर से गंगा में विसर्जित करने की बात कही जा रही है.
पढ़ें- अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव