राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bomb like object found in Jodhpur : पुलिस चौकी में सफाई के दौरान मिली बमनुमा वस्तु, सेना को दी सूचना - Suspicious object found in Jodhpur

जोधपुर के भगत की कोठी थाना चौकी में एक बम के खोल जैसी वस्तु मिली है. चौकी की सफाई के दौरान मिली इस संदिग्ध वस्तु को जांचने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया (bomb defuse squad called in Jodhpur) गया. सेना को भी सूचना दी गई. दस्ते ने जांच के बाद बताया कि इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

bomb like object found in Jodhpur
जोधपुर में मिली बमनुमा वस्तु

By

Published : Jan 11, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:01 PM IST

जोधपुर.शहर के भगत की कोठी थाना की चौकी परिसर की सफाई के दौरान एक बमनुमा वस्तु (Suspicious object found in Jodhpur) मिली है. एहतियात के तौर पर थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने तुरंत बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb defuse squad) को सूचना देकर मौके पर बुलाया. दस्ते ने इसकी जांच कर सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने सेना को भी सूचित किया है.

थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि भगत की कोठी चौकी परिसर की सफाई करवाई जा रही थी. इस दौरान वहां जमीन में धंसे हुए बम के खोल जैसी वस्तु मिली. इसकी सूचना हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते को दी.

पुलिस चौकी में सफाई के दौरान मिली बमनुमा वस्तु, सेना को दी सूचना...

पढ़ें:Jaipur: T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा Object, मचा हड़कंप ...अलर्ट पर जांच एजेंसियां

दस्ते ने इसकी जांच करने के बाद बताया कि इससे कोई खतरा नहीं है. सेना को इसके लिए सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि जंग से सनी यह वस्तु पुराने बम का खोल हो सकती है. गौरतलब है कि भगत की कोठी चौकी काफी पुराने परिसर में संचालित हो रही है. यह जगह एयरफोर्स क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है.

पढ़ें:जालोरः आसमान से गिरी बमनुमा वस्तु को जांच के लिए भेजा जाएगा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

माना जा रहा है कि भारत-पाक युद्ध के दौरान जोधपुर में जो बम गिराए गए थे, उनमें से किसी फटे हुए बम का यह खोल हो सकता है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details