राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची कंगना रनौत, कहा- राजस्थान है वीरों की धरती - Jodhpur News

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है.

Bollywood actress Kangana Ranaut,  Jodhpur News
जोधपुर पहुंची कंगना रनौत

By

Published : Mar 26, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 4:36 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन और कोरोना के बाद एक बार फिर से जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है. पूर्व में भी जोधपुर के आसपास के इलाकों में कई बॉलीवुड कलाकार शूटिंग के लिए आए. शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंची. इसके बाद वे सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हुई.

जोधपुर पहुंची कंगना रनौत

पढ़ें- फिल्म तेजस की शूटिंग करने चूरू पहुंची कंगना को किसानों ने दिखाए काले झंडे

बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए जोधपुर से जैसलमेर गई है. जैसलमेर में वे कुछ दिनों तक रुककर शूटिंग करेंगी. इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि वह काफी खुश हैं कि उन्हें राजस्थान आने का मौका मिलता रहता है.

कंगना रनौत ने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि मेरी फिल्में वीरों के ऊपर रहती है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनकी फिल्म मणिकर्णिका वीरों पर ही आधारित थी और अब उनकी आने वाली फिल्म तेजस भी वीरों पर आधारित है. तेजस फिल्म एक वीर सैनिक की गाथा है.

'तेजस' फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग से पहले इसकी दिल्ली में शूटिंग हुई थी, जिसकी फोटो भी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

Last Updated : Mar 26, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details