जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार शाम करीब 7:30 बजे सूरसागर थाना क्षेत्र में बाइपास पर एक दुकानदार पर बोलेरो सवार छह बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला किया. दुकानदार नरपत सिंह माली सूरसागर व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं.
7:30 बोलेरो में 6 जने सवार होकर आए और दुकान में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दुकान पर पहले काउंटर पर बैठा एक व्यक्ति उनके हत्थे चढ़ा जिस पर डंडे से पीटना शुरू किया लेकिन फिर वह भाग गया. फिर बदमाश दुकान के अंदर गए तो उन्हें व्यापारी नरपत सिंह मिल गए जिसे बुरी तरह से पीटते हुए भाग लेकर आए.
दुकानदार नरपत सिंह माली सूरसागर व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं. 7:30 बोलेरो में 6 लोग सवार होकर आए और दुकान में घुसने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान शुरू में ही काउंटर पर बैठे एक व्यक्ति को नकाबपोशों ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया लेकिन वह भाग निकला. फिर बदमाश दुकान के अंदर गए तो उन्हें नरपत सिंह मिल गए जिन्हें बदमाश बुरी तरह से पीटते हुए बाहर लेकर आ गए.