राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुकान में घुसकर बोलेरो सवार 6 बदमाशों ने किया व्यापारी पर हमला, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना - सीसीटीवी फुटेज

जोधपुर में बोलेरो सवार 6 बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी पर हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जोधपुर में वारदात,  व्यापारी पर हमला , सीसीटीवी फुटेज
6 बदमाशों ने किया व्यापारी पर हमला,

By

Published : Sep 28, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 6:01 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार शाम करीब 7:30 बजे सूरसागर थाना क्षेत्र में बाइपास पर एक दुकानदार पर बोलेरो सवार छह बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला किया. दुकानदार नरपत सिंह माली सूरसागर व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं.

7:30 बोलेरो में 6 जने सवार होकर आए और दुकान में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दुकान पर पहले काउंटर पर बैठा एक व्यक्ति उनके हत्थे चढ़ा जिस पर डंडे से पीटना शुरू किया लेकिन फिर वह भाग गया. फिर बदमाश दुकान के अंदर गए तो उन्हें व्यापारी नरपत सिंह मिल गए जिसे बुरी तरह से पीटते हुए भाग लेकर आए.

6 बदमाशों ने किया व्यापारी पर हमला,

दुकानदार नरपत सिंह माली सूरसागर व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं. 7:30 बोलेरो में 6 लोग सवार होकर आए और दुकान में घुसने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान शुरू में ही काउंटर पर बैठे एक व्यक्ति को नकाबपोशों ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया लेकिन वह भाग निकला. फिर बदमाश दुकान के अंदर गए तो उन्हें नरपत सिंह मिल गए जिन्हें बदमाश बुरी तरह से पीटते हुए बाहर लेकर आ गए.

पढ़ें:अलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

एक बदमाश ने नरपत सिंह पर रॉड से हमला किया लेकिन गनीमत रही उन्होंने रॉड पकड़ ली नहीं तो गंभीर चोट लगती. इस दौरान दुकान के बाहर भी एक बदमाश खड़ा रहा. आसपास के लोग देखते रहे और बदमाश मारपीट करते रहे. कुछ देर बाद जब नरपत सिंह बेदम हो गए तो बदमाश उसे छोड़ कर चले गए. बाद में लोगों ने निढाल नरपत सिंह को अस्पताल भेजा और पुलिस को भी सूचना दी.

नरपत सिंह ने इस प्रकरण में प्रदीप सिंह गहलोत, गजेंद्र सांखला, जगदीश सांखला, अंकुश सेन, धीरज भाटी और प्रदीप सहित छह जनों के खिलाफ सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके विरोध में सूरसागर क्षेत्र में व्यापारियों ने धरना देकर विरोध जता रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details