जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में डीपीएस चौराहे के पास शनिवार देर रात लगभग 2:00 बजे एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें रात्रि गश्त कर रही पुलिस की जीप को एक अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि इस टक्कर में पुलिस की जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टायर बाहर निकल गया. टक्कर लगते ही पुलिस की जीप पलट गई और जीप में बैठे ड्राइवर, रात्रि गश्त अधिकारी और 2 पुलिस कांस्टेबल सहित एक होमगार्ड का जवान जीप के नीचे फंस गए.
पुलिस की जीप को बोलेरो ने मारी टक्कर जिसके बाद पीछे से आ रहे प्रतापनगर एसीपी नीरज शर्मा ने तुरंत प्रभाव से अपनी गाड़ी रोककर जीप के नीचे फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे में पुलिस ड्राइवर ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : 'एकता रैली' को DGP दिलबाग सिंह ने दिखाई हरी झंडी
वहीं एसीपी प्रताप नगर ने घटना के बाद तुरंत बाद पुलिस उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम सहित अलग-अलग पुलिस थानों से गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने टक्कर मारने वाली बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया है. जिसमें उन्हें शराब की बोतलें मिली हैं. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं गाड़ी में बैठे दोनों युवक मौके से फरार हो गए.