जोधपुर. जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक सुरेश चंद्र अरोड़ा ने अपने किसी रिश्तेदार को घर बुलाया था, लेकिन जब वह घर पर आया तो उसे सुरेश चंद्र अरोड़ा की लाश दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जोधपुर : घर में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी - बुजुर्ग का शव मिला
जोधपुर जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में एक घर में वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
घर में बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
देव नगर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि मृतक सुरेश चंद्र घर पर अकेला ही रहता था. सुरेश चंद्र अरोड़ा की मौत संभवतया हार्ट अटैक या गर्मी की वजह से हुई है. लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल मृतक की बेटी को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.