जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह विवेक विहार के गंदे नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया गया है.
इसके अलावा मौके पर एम्स और एफएसएल की टीमें पहुंची और मामले में साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है. एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ की ओर से यह हत्या का मामला बताया गया है.
जहां मृतक के पूरे शरीर पर जगह-जगह चाकूओं से 15 वार किए गए हैं. इसके लिए अलावा गला भी रेता गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है और शिनाख्त के प्रयास जारी है.