राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: देह व्यापार में लिप्त होने की आशंका के चलते 2 महिलाओं की जमकर पिटाई - ईटीवी भआरत हिन्दी न्यूज

जोधपुर के एक थाना क्षेत्र में एक मकान में वैश्यावृत्ति के संदेह में इलाके की महिलाओं ने दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं इस दौरान जमकर हंगामा भी होता रहा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

JODHPUR NEWS, ETV BHARAT HINDI NEWS
2 महिलाओं की जमकर की पिटाई

By

Published : Jul 27, 2020, 10:52 PM IST

जोधपुर.जोधपुर के एक थाना क्षेत्र में एक मकान में वैश्यावृत्ति के संदेह में इलाके की महिलाओं ने दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं इस दौरान जमकर हंगामा भी होता रहा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

2 महिलाओं की जमकर की पिटाई

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिलाएं मौके से निकल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लोगों की मानें तो यहां बने एक मकान में अक्सर यह महिलाएं आती है और यहां देह व्यापार करती है. ऐसे में बस्ती की महिलाओं और लोगों ने मौके पर ही 2 महिलाओं को दबोच लिया. इसके बाद ना केवल बीच सड़क पर उनके साथ मारपीट की, बल्कि कपड़े फाड़ दिए.

पढ़ेंःसीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

यह महिलाएं लोगों के सामने मिन्नतें करती रही, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुन रहा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट और लज्जा भंग सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. इस पूरे मामले के बाद डीसीपी धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और मामले में संज्ञान लेते हुए घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details