जोधपुर.जोधपुर के एक थाना क्षेत्र में एक मकान में वैश्यावृत्ति के संदेह में इलाके की महिलाओं ने दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं इस दौरान जमकर हंगामा भी होता रहा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिलाएं मौके से निकल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लोगों की मानें तो यहां बने एक मकान में अक्सर यह महिलाएं आती है और यहां देह व्यापार करती है. ऐसे में बस्ती की महिलाओं और लोगों ने मौके पर ही 2 महिलाओं को दबोच लिया. इसके बाद ना केवल बीच सड़क पर उनके साथ मारपीट की, बल्कि कपड़े फाड़ दिए.