जोधपुर.आर्य समाज और जोधपुर ब्लड डोनर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक मनिषा पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही अध्यक्षता पुलिस अधिकारी निर्मला बिश्नोई ने की. वहीं रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने ब्लड डोनेट किया.
जोधपुर ब्लड डोनर के सदस्य विनोद आचार्य ने बताया कि क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लहरी की शहादत को आज 94 वर्ष पूर्ण हुए. इन्ही की याद में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.