जोधपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने कार्रवाई करते हुए BCMHO ऑफिस मंडोर ब्लॉक के अकाउंटेंट सजन लाल सैनी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत राशि बीसीएमएचओ ऑफिस में अनुबंध पर लगी कार टैक्सी का बकाया तीन माह का भुगतान करने के एवज में ली थी. फिलहाल, एसीबी मामले की जांच में जुटी है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी सुनील सिंह निवासी पहाड़गंज प्रथम जोधपुर ने गत 27 अक्टूबर को एसीबी राज्य हेल्पलाइन 1084 पर शिकायत की थी. उसके बाद गुरुवार को मामले का सत्यापन करवाने के बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए मोहनपुरा पुलिया सेंट्रेल जेल रोड सरकारी प्रेस के सामने परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी सजन लाल सैनी को गिरफ्तार किया गया.