जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में चलने वाले गुरु कृपा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती लोगों ने संचालक पर मारपीट करने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस गुरुवार अलसुबह नशा मुक्ति केंद्र पहुंची और सभी युवकों को पुलिस थाने ले आई.
जोधपुर में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मारपीट का आरोप बता दें कि पीड़ित युवकों का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर संचालक उनके परिवार से मनमानी राशि वसूल करते हैं. साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती लोगों को कैद कर उनके साथ मारपीट करते हैं. देर रात पुलिस को गुरुकृपा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवाओं के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस निरीक्षक रामकिशन देथा ने मौके पर जाकर कार्रवाई की. जिसके बाद लगभग 12 युवकों को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस थाने लाया गया. वहीं छह युवकों के परिजन उन्हें अपने घर ले गए.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: अब पुलिस भीड़ के दौरान होने वाले हमले में खुद की आसानी से कर पाएगी सुरक्षा, सिर्फ इसकी वजह से
थाने में बचे अन्य 6 युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर गंभीर आरोप लगाया है. इन युवकों का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र में मानसिक रोग का इलाज करने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. यहां रोगियों के साथ इलाज के नाम पर मारपीट की जाती है. साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी युवकों को बद से बदतर खाना दिया जाता है. इस मामले पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि शिकायत पर हम 12 युवकों को लेकर आएं. जिसमें से 6 लोगों को परिजन घर ले गए.
यह भी पढ़ें. 1 करोड़ की लागत से सर्वजातीय मोक्ष धाम धूल फांक रहा, 8 माह बीत चुका अब तक नहीं मिली अनुमति
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि ये युवक नशा नहीं छोड़ना चाहते हैं. युवक अपने घर पर जाना चाहते हैं. जिसके चलते संचालक पर आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने इस मीडिया से दूरी बनाई हुई है. फिलहाल, पुलिस थाने में बैठे छह युवकों को पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित युवकों के परिजनों द्वारा थाने में कोई रिपोर्ट दी जाएगी तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी.