राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, प्रदेश संगठन महामंत्री ने की समीक्षा - jodhpur news

जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में गुरुवार को भाजपा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. वहीं, बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा. बैठक में जोधपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

BJP review meeting in jodhpur, भाजपा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 19, 2019, 2:55 PM IST

जोधपुर.भाजपा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में हुई. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की संगठन संरचना और सदस्यता अभियान को लेकर अब प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय मैं बैठक आयोजित की जा रही है. समीक्षा बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संभाग के जिलावार पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान की जानकारी ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी भी इस बैठक में मौजूद रहे.

जोधपुर में भाजपा की समीक्षा बैठक

बता दें कि समीक्षा बैठक में जिला बार सदस्यता अभियान के दौरान बनाए गए सदस्यों का ब्यौरा पेश किया गया. जोधपुर जिले में 62 हजार नए सदस्य बनाए गए हैं. इसको लेकर संगठन मंत्री ने जिला संगठन की तारीफ भी की समीक्षा बैठक में वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही निर्देशित किया गया कि आने वाले समय में आवश्यकता होने पर जनता पार्टी को सड़कों पर उतर कर जनता के हित में प्रदर्शन करने होंगे.

ये पढ़ें: सूर्यनगरी की सड़कों का खस्ता हाल, गड्ढों में तब्दील होती सड़कें

प्रबुद्धजनों से मिले प्रदेश संगठन महामंत्री

जम्मू कश्मीर से धारा 370 को विच्छेद करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का देशभर में जनजागरण और जन सम्पर्क अभियान चल रहा है. इसी के तहत प्रदेश संघठन महामंत्री ने चन्द्रशेखर जोधपुर में समीक्षा बैठक के बाद शहर के प्रबुद्धजनों से निवास पर जाकर उनसे मिले और उन्हें केन्द्र सरकार के किए गए इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details