जोधपुर.भाजपा की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में हुई. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की संगठन संरचना और सदस्यता अभियान को लेकर अब प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय मैं बैठक आयोजित की जा रही है. समीक्षा बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संभाग के जिलावार पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान की जानकारी ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी भी इस बैठक में मौजूद रहे.
बता दें कि समीक्षा बैठक में जिला बार सदस्यता अभियान के दौरान बनाए गए सदस्यों का ब्यौरा पेश किया गया. जोधपुर जिले में 62 हजार नए सदस्य बनाए गए हैं. इसको लेकर संगठन मंत्री ने जिला संगठन की तारीफ भी की समीक्षा बैठक में वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही निर्देशित किया गया कि आने वाले समय में आवश्यकता होने पर जनता पार्टी को सड़कों पर उतर कर जनता के हित में प्रदर्शन करने होंगे.