भरतपुर. जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में दलितों पर बढ़ रहे लगातार अत्याचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी के महामंत्री भजन लाल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की घोषणा बीजेपी ने दो दिन पहले की थी.
कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का धरना इस दौरान बीजेपी के महामंत्री भजनलाल ने बताया की पूरे प्रदेश में बीजेपी सभी जिलों के अंदर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस सरकार में अत्याचार को बढ़ावा मिला है और एक समाज विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस की सरकार काम कर रही है. इसके अलावा दलित और महिला अत्याचार को कांग्रेस की सरकार में और भी बढ़ावा मिला है.
जोधपुर में बीजेपी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पढ़ें.प्रियंका गांधी पर जन भावना भड़काने का परिवाद दर्ज...आज होगी सुनवाई
बीजेपी धरने के माध्यम से कांग्रेस सरकार को चेतावनी देना चाहती है कि राजस्थान की कानून व्यवस्था जिस तरह से बिगड़ी हुई है उसमें सुधार किया जाए. बीजेपी के महामंत्री ने आरोप लगाया की प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री महीने में 20 दिन दिल्ली रहते हैं और10 दिन राजस्थान में. उन्होंने मीडियी से बात करते हुए कहा कि जो जनता को सुरक्षा न दे पाए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं .
वहीं जोधपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के जोधपुर शहर और देहात कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ें.व्हाट्सएप्प हैक कर दूसरे लोगों को भेजा 25 लाख के इनाम का झूठा मैसेज, मामला दर्ज
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने कहा कि पिछले 6 महीनों से जिस तरह से अपराधों के ग्राफ में वृद्धि हुई है उससे ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून राज खत्म हो चुका है. उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया है. वहीं जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि पिछले 6 महीने में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है हत्या, लूट ,डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसी घटनाओं से अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. जिलाध्यक्ष जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में भी लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है.
प्रदेश भर में अपराध होने के बावजूद भी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे जोधपुर की जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा यदि राज्य सरकार इन मामलों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती तो प्रदेश भर में भाजपा धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेगी.