जोधपुर.शहर में भयानक तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिला प्रशासन इस पर नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रहा है. शहर में बढ़ते कोरोना की बेकाबू रफ्तार से लोगों को बचने के लिए मास्क ही एकमात्र सहारा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से इस बात की गुहार कर रहा है कि, अधिक से अधिक लोग घरों से जब बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मास्क लगा हो. इससे व्यक्ति खुद तो बचेगा ही साथ ही दूसरों को भी इस संक्रमण से बचा सकता है.
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाया जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शहर में कई जगह पर लोगों को मास्क का वितरण किया. खासतौर से मजदूर वर्ग और ठेला चालकों को मास्क वितरित किए गए. जोधपुर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क बांटे.