राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क - BJP distributed masks in Jodhpur

जोधपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में भाजपा की ओर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को मास्क बांटे गए. इसके साथ ही भाजपा के नेताओं ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क, जोधुपर न्यूज, BJP distributed masks in Jodhpur
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क

By

Published : Sep 18, 2020, 7:59 PM IST

जोधपुर.शहर में भयानक तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिला प्रशासन इस पर नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रहा है. शहर में बढ़ते कोरोना की बेकाबू रफ्तार से लोगों को बचने के लिए मास्क ही एकमात्र सहारा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से इस बात की गुहार कर रहा है कि, अधिक से अधिक लोग घरों से जब बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मास्क लगा हो. इससे व्यक्ति खुद तो बचेगा ही साथ ही दूसरों को भी इस संक्रमण से बचा सकता है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क

इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाया जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शहर में कई जगह पर लोगों को मास्क का वितरण किया. खासतौर से मजदूर वर्ग और ठेला चालकों को मास्क वितरित किए गए. जोधपुर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क बांटे.

ये पढ़ें:जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 3 मोबाइल डालकर जेल पहुंचा कैदी, तबीयत खराब

देवेंद्र जोशी ने बताया कि, जोधपुर में कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है. ऐसे में लोगों को अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य है. इसी तरह पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने भी लोगों से अपील की कि, वे खुद को कोरोना से बचाने के लिए सभी तरह के नियमों की पालना करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. अनावश्यक घर से भी बाहर नहीं निकले. गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी के दोनों नेता भी गत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लंबे क्वॉरेंटाइन के बाद वह वापस सक्रिय हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details