राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों की मांगों पर सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए : पूनिया - जोधपुर सर्किट हाउस

बुधवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जोधपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सबका व्यापार ठप पड़ा है, नौकरियां चली गई है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

rajasthan news, jodhpur news
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 3, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:12 AM IST

जोधपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया बुधवार को जिले के दौरे पर रहे. जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सबका व्यापार ठप पड़ा है, नौकरियां चली गई है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

देखें वीडियो...

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस विषय पर विधानसभा में चर्चा कर समाधान करने की मांग की, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई समाधान नहीं कराया. मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में तीन-तीन आत्महत्या हो गई है. इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि इनकी मौत का क्या कारण रहा. पूनिया ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राजस्थान के किसानों को विश्वास दिलाया था कि वे सत्ता में आते ही कर्ज माफ कर देगी, लेकिन बड़ी संख्या में किसान आज भी कर्जमुक्ति के जाल से मुक्त नहीं हुए हैं.

पढ़ें-जोधपुर: बस और कार की टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल

पूनिया ने कहा कि ओसियां में युवा किसान नेता पुखराज की शोक संवेदना के दौरान किसानों ने सरकार से पुखराज को शहीद का दर्जा देने और उनके परिवार को संबल देने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई है और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार को किसानों की मांगों को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि उन्होंने कौनसी मांगे पूरी की है और कौनसी नहीं. ताकि किसानों को कांग्रेस के झूठे वादों का पता चल सके.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details