राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP प्रदेशाध्यक्ष पूनिया आज जोधपुर के प्रवास पर, ये है पूरा कार्यक्रम - पूनिया आज जोधपुर के प्रवास पर

BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज बुधवार को जोधपुर जाएंगे. इस दौरान पूनिया छात्र नेता पुखराज डोगियाल को पुष्पांजलि अर्पित करने ओसियां पहुंचेंगे. साथ ही वे BJP पदाधिकारियों, विधायक और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

Satish Poonia, जोधपुर न्यूज
पूनिया आज जोधपुर के प्रवास पर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:05 AM IST

जयपुर.BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान उनका कोई पार्टी से जुड़ा कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन ओसियां किसान महापड़ाव के दौरान छात्र नेता पुखराज डोगियाल की मौत के बाद, उनके परिवार के मुलाकात कर पुष्पांजलि अर्पित करने ओसियां जाएंगे.

वहीं इसके अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया क्या-क्या कार्यक्रम है जानिए...

  • दोपहर 1 बजे जोधपुर देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन थानवी के देहांत पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने फलौदी जाएंगे.
  • 3 बजे ओसियां किसान महापड़ाव में छात्र नेता पुखराज की मौत के बाद पुष्पांजलि अर्पित करने पैतृक गांव मांडियाई जाएंगे.
  • देर शाम जोधपुर शहर में पहुंचकर स्वर्गीय जीवन लाल माथुर को श्रद्धांजलि देने उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर जाएंगे.
  • रात को जोधपुर के सर्किट हाउस में ही सतीश पूनिया का रात्रि विश्राम रहेगा.

यह भी पढ़ें.CMR में शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती सहित कोरोना पर हो सकती है चर्चा

वहीं अपने जोधपुर प्रवास के दौरान सतीश पूनिया स्थानीय भाजपा इकाई से जुड़े पदाधिकारियों, विधायक और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद जयपुर से जोधपुर के दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details