जोधपुर.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में इस तरह की नकारा, भ्रष्ट और अर्कमण्य सरकार (Corruption Rise in Rajasthan) नहीं देखी गई है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. आलम यह है कि हर 12 किलोमीटर पर कोई न कोई अफसर या कर्मचारी ट्रैप हो रहा है. कुल मिलाकर राजस्थान में अराजकता का माहौल बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है.
गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए पूनिया ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इस दिसंबर में अपने चार पूरे होने का जश्न मनाएगी, लेकिन हम जनाक्रोश दिवस मनाएंगे. इसके लिए विधनसभा व जिला स्तर पर सरकार जिस दिन जश्न मनाएगी, उस दिन हम काला दिवस मनाएंगे. आमजन सरकार के खिलाफ अपना प्रतिकार करेंगे. पूनिया भाजपा की ओबीसी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक व बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए हैं, जिसमें 10 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे.
लंपी को लेकर सरकार को घेरेंगे : पूनिया ने कहा कि लंपी स्कीन डिजीज से पशुपालकों को बहुत नुकसान हुआ है. सरकार ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. टीकाकरण को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई. हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. विधानसभा सत्र में सरकार को इस पर घेरेंगे, साथ ही बेरोजगारों की बात उठाएंगे. पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार लंपी को लेकर सजग है, लेकिन राज्य सरकार केंद्र को वैक्सीन की आवश्यकता (Lumpy Skin Disease in Rajasthan) तक नहीं बताई. सरकार को चाहिए पशुपालकों की सहायता करे और उनको मुआवजा दे.
पढ़ें :किसान सम्मेलन में पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- ये सरकार किसान विरोधी है
मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा : पूनिया ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रदेश में सेवा पखवाड़ा शुरू होगा. इस दिन देश भर में डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान एकत्र करने का लक्ष्य है. 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान मंडल स्तर तक सेवा कार्यों के नवचार आयोजित होंगे. प्रदेश में इस कार्य के लिए विधायक मदन दिलावर को संयोजक बनाया गया है.