जोधपुर.प्रदेश भाजपा के मुखिया के गत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद पार्टी ने प्रदेशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. लेकिन अब पार्टी ने अपने मंडल कार्यकर्ताओं के माध्यम से राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध हर स्तर पर ज्ञापन देने का हल्ला बोला है. जिसके तहत प्रत्येक मंडल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के उपखंड अधिकारियों को सरकार की वादा खिलाफी को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को जोधपुर में ग्रामीण एवं शहरी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मंडोर क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान अनुश्री के नेतृत्व में ज्ञापन पहुंचे. अनुश्री ने बताया कि कांग्रेस के तत्कालीन मुखिया ने दस दिन में किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी देने की घोषणा की थी, वो आज तक पूरी नहीं हुई. बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं. ऐसे में सरकार या तो वादे पूरे करे या फिर इन्हें वापस ले.