राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की वर्चुअल रैली: जेपी नड्डा ने जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

एनडीए सरकार का केंद्र में दूसरे कार्यकाल एक साल पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत से बताया.

Jodhpur News, Rajasthan News
जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

By

Published : Jun 20, 2020, 10:45 PM IST

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का केंद्र में दूसरे कार्यकाल एक साल पूरा हो गया है. लेकिन कोरोना के चलते भाजपा इसका जोर शोर से प्रचार नहीं कर पा रही है. कोरोना नहीं होता तो, शायद इस मौके पर पीएम मोदी और भाजपा के तमाम बड़े नेता कई रैलियां करते. मगर अब भाजपा ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा देशभर में वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया.

जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

इस दौरान नड्डा ने कहा कि, एनडीए की सरकार का एक साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. देश के लोग जो सोच भी नहीं सकते थे, वो काम इस सरकार ने एक साल में कर दिखाए हैं. जैसे धारा 370 को हटाना बहुत बड़ा काम था और नागरिकता संशोधन बिल भी एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं, नड्डा ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी गलतियों का खमियाजा देश को अब तक भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ेंःपीएम मोदी ने मजदूरों के लिए शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों को मिलेगा फायदा

बता दें कि, जेपी नड्डा के साथ जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जोधपुर संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने इस वर्चुअल रैली को जोधपुर के पार्टी कार्यालय में देखा. इसके अलावा मंडल स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने LED लगाकार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुना. इसके बाद जोधुपर भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस उद्बोधन से कार्यकर्ताओं को संबंल मिला है, अब वो और ज्यादा उत्साह से काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details