राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार के पास पैसा है..गैस सिलेंडर पर क्यों नहीं दे रही सब्सिडी : अरुण सिंह - जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि भरोसा रखें, केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है और जल्दी ही महंगाई नियंत्रण में आ जाएगी. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधा है.

jodhpur news, Rajasthan News
जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए अरुण सिंह

By

Published : Oct 17, 2021, 9:47 PM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने देश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कहा कि भरोसा रखें. केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है और जल्द ही महंगाई नियंत्रण में आ जाएगी.

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद करने के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि जल के कनेक्शन केंद्र सरकार दे रही है, शौचालय केंद्र सरकार बनवा रही है, किसानों को सम्मान निधि केंद्र सरकार दे रही है. राजस्थान सरकार के पास भी बहुत बजट है उसे गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे देनी चाहिए. राज्य सरकार भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे सकती है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश, गुजरात की सरकार राज्य में सब्सिडी दे रही है, तो उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की बात कर रहे है.

साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 6 सालों से महंगाई नियंत्रित थी. कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भावों में तेजी आने से पेट्रोल-डीजल महंगे हुए हैं. केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है और जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. कीमतों में कमी के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार तो टैक्स कम करेगी ही लेकिन राज्य सरकारों को भी टैक्स कम करना होगा.

बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह हुए मीडिया से मुखातिब

पढ़ें.गहलोत सरकार को उपखंड से प्रदेश स्तर तक घेरेगी भाजपा, 15 दिसंबर को प्रदर्शन में 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा

अरुण सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा हैं. लेकिन सरकार और पार्टी के लोगों को इसकी परवाह नहीं है. जोधपुर में वाल्मीकि समाज के साथ जो हुआ है उस पर भी कांग्रेस ने आवाज नहीं उठाई. जबकि भाजपा जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सड़कों पर उतर रही है. उन्होंने मुस्लिम और भाजपा में गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि राजस्थान में हम सब मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं. अरुण सिंह रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनकी मां निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए जोधपुर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details