जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में मंगलवार का दिन खास रहा. केंद्र व राज्य के बड़े नेताओं की आवाजाही रही. खास बात यह है कि सचिन पायलट सहित केंद्र के मंत्री और सांसद जिस विमान से दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना हुए उस विमान को पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे.
पढ़ें- कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि 90 के दशक वाली स्थिति न हो जाए: पायलट
राजीव प्रताप भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के घर उनकी मां के निधन पर संवदेना व्यक्त करने आए. उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि जो नेता प्लेन में सवार थे उनका कैप्टन मैं था. रूडी ने कहा कि जोधपुर से मेरा पुराना नाता है. मैं पहले भी यहां आ चुका हूं. शेखावत मेरे मित्र हैं और वे मंत्री हैं. उनसे मेरे व्यक्तिगत संबध भी हैं.
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी रूडी ने कहा कि जब भी मैं यात्रा करता हूं तो बडे़ जहाज का कप्तान भी रहता हूं. आज मेरे साथ भारत सरकार के मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, प्रहलाद पटेल व राजस्थान के सचिन पायलट भी थे. यह एक संयोग है तीस साल के संसदीय जीवन के साथ बतौर कप्तान काम करता हूं. गौरतलब है कि राजीव प्रताप एक अच्छे पायलट भी हैं. बतौर पायलट उनके पास अंतराष्ट्रीय उड़ानों का भी अच्छा खासा अनुभव है. वे बिहार से भाजपा के सांसद भी हैं.