जोधपुर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को घोषणा की कि वह हर संभाग मुख्यालय पर जाकर सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे भेदभाव का विरोध करेंगे. जिसकी शुरुआत आज शनिवार को जोधपुर से की गई है.
पढ़ें:राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
शनिवार को जोधपुर नई सड़क चौराहे पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है. उर्दू के प्रसार को रोकने के लिए कक्षा 1 से 6 तक उर्दू विषय को हटा दिया गया है. इसके अलावा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने 2 साल में कुछ नहीं किया है. इसका सबूत राज्य सरकार ने 2 साल पूर्ण होने पर जो अपनी सफलताएं गिनाई उनमें अल्पसंख्यकों के लिए किए गए एक भी कार्य का उल्लेख नहीं है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादीक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों का शोषण करती आई है. उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि छात्रवृत्ति के रूप में बजट में देने की घोषणा की है. जबकि राज्य सरकार ने 2 सालों में अल्पसंख्यक समाज के लिए कुछ नहीं किया.