जोधपुर. प्रदेश में 16 नवंबर को 49 स्थानीय निकायों के लिए मतदान होना है, इससे ठीक पहले दोनों ही प्रमुख दलों में राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. जहां दोनों दलों ने 2 दिनों में अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक आरोप पत्र प्रदेश सरकार के लिए जारी किया है.
भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र आरोप पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस के शासन में प्रदेश की बुरी गत हो चुकी है, जोधपुर में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने आरोप पत्र जारी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जिन वादों पर सत्ता में आई थी वह पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम हुई है. प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था इसका उदाहरण है.
पढ़ें :महाराष्ट्र सियासी बवाल: जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायकों की वापसी शुरू, कहा- हम जा रहे हैं सरकार का हिस्सा बनने
साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में वादा किया था कि वह बजरी की समस्या का समाधान कर देगी. लेकिन, आज तक इसका समाधान नहीं निकला, जिसकी वजह से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है और बेरोजगारी बढ़ी है.
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश के निकाय चुनाव में मतदान के 7 दिन बाद निकाय अध्यक्ष का चुनाव रखा गया है, जो दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग करना चाहती है. अन्यथा नियमानुसार मतदान के दूसरे दिन ही निकाय अध्यक्ष का चुनाव कर दिया जाता था. लेकिन, सरकार बाड़ाबंदी को बढ़ावा देना चाहती है.
पढ़ेंःशिक्षा विभाग का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर एक कदम, 10 NGO के साथ साइन किया 11 MoU
गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेश में विकास की स्थिति का अंदाजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को देखकर लगाया जा सकता है, ऐसे में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की स्थिति क्या होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन 11 महीनों में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित किए जा रहे निकायों के कार्य कांग्रेस सरकार ने रोक दिए इसका खामियाजा भी जनता को उठाना पड़ रहा है.