जोधपुर.मथानिया क्षेत्र में गत दिनों एक नाबालिग के दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने के मामले में एफआईआर में पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल पर पीड़ित परिवार द्वारा उन्हें जान से मारने व धमकाने के आरोपों पर सियोल ने बड़ा बयान दिया है. सियोल ने कहा कि मौजूदा विधायक (Allegation on Osian MLA) मुझे जेल भेजना चाहती हैं. विधायक ने खुद मेरा नाम एफआईआर में डालने के लिए पीड़ित परिवार से कहा था, क्योंकि पंचायत समिति चुनाव में हुई हार को पचा नहीं पा रही हैं.
ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में कहा कि यह घटना बहुत दुखद है, लेकिन इसे (BJp Former Parliamentary Secretary Bhairaram Big Statement) राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. थाने में एफआईआर में नाम दिया गया है. यह पूरी तरह से गलत है. राजनीतिक द्वेष भावना से मेरा नाम इस एफआईआर में डलवाया गया है. घटना 11 मई की है. एफआईआर में लिखा है कि इस दिन सुबह पीड़ित परिवार थाने जाने वाले थे, जबकि मैं 4 मई को जोधपुर से निकला था और 13 मई की दोपहर तक राजस्थान से बाहर था.
सियोल ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक अपने क्षेत्र की तीनों पंचायत समिति के चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं. सभी को परेशान कर रखा है. इस घटना के बाद 17 मई को विधायक हमारे गांव में एक शादी में आई थीं. वहां कहा था कि भैराराम का नाम डालो, हम गिरफ्तार करवाएंगे. इस तरह की कार्यशैली को पूरी जनता देख रही है. समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने मुझे इस तरह से खुला चैलेंज दिया है तो आने वाले समय में मैं सबूतों के साथ वर्तमान विधायक के काले कारनामों को उजागर करूंगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरएलपी ने भी ओसियां विधायक के विरुद्ध जिले में मोर्चा खोल रखा है.