जोधपुर. शहर के नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में भाजपा पार्षदों ने मंगलवार को शपथ लेने के बाद मतदान किया. भाजपा दल के साथ कुल 46 पार्षद नगर निगम पहुंचे, जिसके कुछ देर कांग्रेस के पार्षदों के इंतजार के बाद मतदान किया.
जोधपुर में पार्षदों ने किया मतदान मतदान के बाद भाजपा की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी वनीता सेठ ने कहा कि 46 पार्षदों ने मतदान कर दिया है और वह जीत के प्रति सुनिश्चित हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 80 पार्षदों वाली नगर निगम दक्षिण में अब कांग्रेस के 29 पार्षदों का मतदान अभी बाकी है जो कुछ देर बाद अपना वोट डालेंगे.
इसके अलावा 5 निर्दलीय प्रत्याशी अपना मतदान करेंगे, हालांकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ओर से भी हेमलता परिहार को महापौर पद के लिए प्रत्यक्ष बनाया है. वहीं कांग्रेस 29 पार्षदों के साथ दूसरा बड़ा दल है उसके पक्ष में कितने निर्दलीय मतदान करते हैं क्योंकि कांग्रेस लगातार दावा कर रही थी कि नगर निगम दक्षिण में भी वह अपना बोर्ड बनाएगी.
पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव: नतीजों के बाद कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान लाने की तैयारी में...
माना जा रहा है कि नगर निगम दक्षिण में भाजपा का बोर्ड बनेगा और वनिता सेठ महापौर बनेंगी. यहीं कारण है कि भाजपा के नेता अपने पार्षदों के साथ मतदान के बाद वहां से निकल गए हैं. जिसके बाद कल होने वाले उप महापौर के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.