जोधपुर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 17 दिसंबर को 2 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. इसको लेकर गुरुवार को जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भाजपाइयों ने सरकार की विफलता से जुड़े कामों के तख्तियां लहराई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उनके गृह नगर में पुतला भी फूंका.
पढ़ें:माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, माइनस में पहुंचा पारा
जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए, अलबत्ता जनता के साथ वादाखिलाफी की है. बिजली की दरें बढ़ा दी, जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है. इसके अलावा किसानों का संपूर्ण ऋण माफ नहीं किया और बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की गई थी, वो भी आधी अधूरी लागू की गई है.
जोधपुर में भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला पढ़ें:मनरेगा योजना के तहत अलवर में श्रमिकों को मिलेगा 'पूरा काम पूरा दाम'
भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि पूरी तरह से असफल सरकार 2 साल से प्रदेश में चल रही है, जो कभी भी गिर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.