राजस्थान

rajasthan

अंबेडकर को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान, जिसके थे हकदार : राजेंद्र गहलोत

By

Published : Dec 6, 2020, 6:56 PM IST

जोधपुर में रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की. शहर के नागोरी गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दोनों दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.

बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, Baba Bhimrao Ambedkar death anniversary
भाजपा और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

जोधपुर. भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर को पुण्यतिथि है. ऐसे में इस अवसर पर जोधपुर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की.

भाजपा और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

शहर के नागोरी गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दोनों दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस की नेता और नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार ने कहा कि बाबा साहब हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, हम सबका दायित्व है कि हम उनकी शिक्षा पर चलें और समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए काम करें.

जबकि भाजपा की ओर से नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें याद किया. राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि बाबा साहब ने जितना काम किया, उसके अनुरूप कांग्रेस ने कभी भी उन्हें सम्मान नहीं दिया.

पढे़ं-सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपने मंत्रिमंडल में जरूर ले रखा, लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में बाबा साहब को देश का सबसे बड़ा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया. जिसके वे बहुत पहले से हकदार थे, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनकी उपेक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details