राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शिक्षक से बिटकॉइन दिलाने के नाम पर 15 लाख लेने वाला दलाल भी फ्रॉड का शिकार हो गया

जोधपुर में शिक्षक के साथ बिटकॉइन दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई थी. मामले में पुलिस ने दलाल से पूछताछ की. दलाल जयेश ने बताया कि उसने शिक्षक से 15 लाख रुपए लेने के बाद जिस एजेंट को वो पैसे दिए थे वो फ्रॉड निकला. पुलिस ने दलाल को ठगने वाले आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

bitcoin frauds in rajasthan,  bitcoin frauds with teacher
जोधपुर में शिक्षक से बिटकॉइन के नाम पर 15 लाख की ठगी का खुलासा

By

Published : Jan 30, 2021, 3:52 PM IST

जोधपुर.15 दिन पहलेमहामंदिर थाने में एक शिक्षक ने बिटकॉइन के नाम पर अपने साथ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिक्षक ने जिस दलाल को 15 लाख रुपए बिटकॉइन खरीदने के लिए दिए थे वो दलाल भी ठगी का शिकार हो गया. जिसके बाद दलाल ने फोन बंद कर लिया. पुलिस ने दलाल को ठगने वाले आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

जोधपुर में शिक्षक से बिटकॉइन के नाम पर 15 लाख की ठगी का खुलासा

क्या है पूरा मामला

महामंदिर थान प्रभारी लेखराज सियाग ने बताया कि जोधपुर निवासी जयप्रकाश जो पेशे से शिक्षक है उसने बिटकॉइन में निवेश के लिए अपने गुजराती जानकार जयेश को 15 लाख रुपए दिए. शिक्षक ने ये पैसे हवाला के जरिए जयेश तक पहुंचाए थे. पैसे मिलने के बाद जयेश ने बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों को ऑनलाइन सर्च किया. जयेश की मुलाकात पाली निवासी शाहरुख से हुई. जिसने बताया कि वो बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करता है.

पढे़ं:पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा

जयेश ने 15 लाख रुपए शाहरुख को दे दिए. लेकिन पैसे मिलने के बाद शाहरुख ने फोन बंद कर लिया. अपने साथ ठगी का एहसास होते ही जयेश ने भी फोन बंद कर लिया. जब शिक्षक ने पुलिस में केस दर्ज करवाया तो पुलिस ने जयेश से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और पाली के सेंदड़ा थाना इलाके के शाहरुख खान को गिरफ्तार किया. शाहरुख खान को ही जयेश ने 15 लाख रुपए दिए थे. आरोपी शाहरुख ने जयेश से 15 लाख रुपए लेने के बाद फोन बंद कर लिया और उसे बिटकॉइन नहीं दिए.

आरोपी बिटकॉइन के बिजनेसे जुड़ा हुआ था

आरोपी शाहरुख खान पहले बिटकॉइन बिजनेस में था. उसने सोशल साइड लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल में भी इसका जिक्र किया है. उसी के चलते जयेश ने शाहरुख को 15 लाख रुपए दिए थे. पुलिस ने बताया कि शाहरुख कई नामों से ऑपरेट करता था. प्रिंस उर्फ बन्नी कुमार उर्फ विजय सोलंकी के नामों से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और 15 लाख की जानकारी भी जुटा रही है. पुलिस को पूछताछ में कई और फ्रॉड के मामलों से पर्दा उठने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details