राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वन्यजीवों की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, विश्नोई टाइगर फोर्स ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - विश्नोई टाइगर फोर्स

जोधपुर में इन दिनों शिकार के कई मामले सामने आ रहे हैं. गत 12 जून को भी चिंकारा हिरण के शिकार का मामाल सामने आया था. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. इसी कड़ी में विश्नोई टाइगर फोर्स ने मंगलवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
विश्नोई टाइगर फोर्स ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 16, 2020, 6:46 PM IST

जोधपुर. विश्नोई टाइगर फोर्स ने मंगलवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में 12 जून को हुए चिंकारा हिरण शिकार मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही लगातार वन्यजीवों के हो रहे शिकार पर भी पुलिस की ओर से अंकुश लगाने के लिए भी मांग की है.

विश्नोई टाइगर फोर्स ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

विश्नोई टाइगर फोर्स ने बताया कि 12 जून की रात्रि को शिकार के उद्देश्य से दो तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और बंदूक से फायर कर वन्यजीव चिंकारा हिरण का शिकार किया. इस संबंध में बनाड़ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को विश्नोई टाइगर फोर्स ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें-हमारे विधायकों के कैंप में नाचना, गाना और मनोरंजन नहीं केवल प्रशिक्षण होगा : राजेंद्र राठौड़

विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि हिरण शिकार के बाद पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम के दौरान मृत चिंकारा के शरीर से टोपीदार बंदूक के छर्रे भी बरामद किए गए थे. साथ ही घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. जिसके पश्चात विश्नोई टाइगर फोर्स की ओर से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत बनाड़ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन मौके से गाड़ी बरामद होने के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-भाजपा मुख्यालय में प्रवेश से पहले विधायकों के लिए किया जा रहा ये 'खास' इंतजाम, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details