जोधपुर. विश्नोई टाइगर फोर्स ने मंगलवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में 12 जून को हुए चिंकारा हिरण शिकार मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही लगातार वन्यजीवों के हो रहे शिकार पर भी पुलिस की ओर से अंकुश लगाने के लिए भी मांग की है.
विश्नोई टाइगर फोर्स ने बताया कि 12 जून की रात्रि को शिकार के उद्देश्य से दो तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और बंदूक से फायर कर वन्यजीव चिंकारा हिरण का शिकार किया. इस संबंध में बनाड़ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को विश्नोई टाइगर फोर्स ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.