जोधपुर. प्रदेश में आए दिन दलित दूल्हों को घोड़ी से उतारने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल में तो एक दलित अधिकारी को अपनी बिंदोली पुलिस के पहरे में निकालनी पड़ी. लेकिन गुरुवार को जोधपुर में अलग नजारा देखने को मिला. एक दलित परिवार ने अपनी बेटियों को घोड़े (Dalit Daughters Bindoli In Jodhpur) पर बिठाकर बिंदोली निकाली. भदवासिया निवासी रंजीत बारसा की बेटी पूनम और संतोष का विवाह शुक्रवार को है. लेकिन गुरुवार शाम को बिंदोली निकाली गई.
दलित बेटियों की घोड़े पर बिठाकर निकाली बिंदोली, परिजन बोले बेटों से कम थोड़ी हैं - Jodhpur Latest News
राजस्थान आए दिन दलित दूल्हों को घोड़ी से उतारने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन जोधपुर में गुरुवार को अलग ही नजारा दिखाई दिया. एक दलित परिवार ने अपनी दो बेटियों की घोड़ों (Dalit Daughters Bindoli In Jodhpur) पर बिठाकर बिंदोली निकाली.
Dalit Daughters Bindoli In Jodhpur
जबकि सामान्यतः लड़कियों की बिंदोली निकाली नहीं जाती है. लेकिन परिवार ने तय किया की लड़कों की तरह बिंदोली निकाली जाएगी. जिसके बाद दूल्हे की तरह दोनों तैयार हुई बकायदा हाथ में तलवार लेकर घोड़े पर बैठी. दोनों को देख हर कोई अचरज कर रहा था. चाचा रवि ने बताया की दो भाईयों के परिवार में दो बेटियां हैं. हमने तय किया कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं, इसलिए लड़कों की तरह बिंदोली निकाली गई.