राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA  के खिलाफ विधानसभा में पारित किया जाएगा प्रस्ताव : अशोक गहलोत

आगामी विधानसभा सत्र में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीएए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Rajasthan assembly, विधानसभा सत्र, सीएए के खिलाफ बिल
Bill to be passed against CAA in rajasthan assembly

By

Published : Jan 20, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:36 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. अपने जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाएगा.

CAA के खिलाफ विधानसभा में बिल लाने की पूरी तैयारी में प्रदेश की कांग्रेस सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए के विरोध में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान बिल लाया जाएगा. साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभी नए-नए केंद्रीय मंत्री बने हैं वह देश और प्रदेश के विकास के लिए काम करें. उन पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के वक्त उन पर भी कई आरोप लगे थे वह सब जानते हैं.

पढ़ेंःद्वितीय चरण का चुनावी प्रचार थमा, 2333 सरपंच और 22593 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को मतदान

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी 28 जनवरी को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इन तैयारियों को लेकर वे मंत्रीगण और प्रशासन के साथ भी जयपुर में एक मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर युवाओं में काफी जोश है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details