राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुश्तैनी सोने-चांदी का बंटवारा होने से पहले ही चोर ले उड़े, 1 किलो सोने के आभूषण और 20 किलो चांदी का सामान गायब

जोधपुर में चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात (Big case of theft in Jodhpur) को अंजाम दिया है. चोरों ने मकान से 1 किलो सोने के आभूषण और 20 किलो चांदी का सामान लेकर पार हो गए.

jodhpur theft case
प्रताप नगर थाना

By

Published : Feb 17, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 8:32 AM IST

जोधपुर. शहर में चोर सूने मकानों में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है. पिछले करीब 1 सप्ताह से बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1 किलो सोने के आभूषण और 20 किलो चांदी (20 kg silver articles missing in jodhpur) चोरी कर ले गए.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर स्थित मकान में चोरी की वारदात हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि यहां पर पुश्तैनी करीब 1 किलो सोने के आभूषण और करीब 20 किलो चांदी का सामान रखा हुआ था. जिसके बंटवारे की बात चल रही थी. अगले दो तीन दिन में बंटवारा होना था. लेकिन गुरुवार को जब घर संभाला तो वहां कुछ नहीं मिला.

पुश्तैनी सोने-चांदी का बंटवारा होने से पहले ही चोर ले उड़े

पढ़ें :Bhilwara police arrested robbers: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

मकान मालिक मोहम्मद यूनुस और कुछ लोग पिछले दिनों मुंबई गए थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य नजदीक के ही अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. 9 दिन बाद आकर परिजनों ने मकान संभाला. मकान का ताला टूटा हुआ था. मकान में रखा सामान गायब मिला. थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि अभी मकान मालिक का आना बाकी है, इसके बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी.

Last Updated : Feb 18, 2022, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details