जोधपुर. संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को निर्देशित कर उक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों को एपीओ करने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले विभाग में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी एपीओ कर दिया था. संयुक्त निदेशक ने विद्यालय संचालन के लिए उसी ब्लॉक से चार अन्य शिक्षकों को विद्यालय में पद स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें :जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
गौरतलब है कि विद्यालय परिसर में रहने वाले दो शिक्षकों ने कक्षा 6 की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.
पढ़ें :छठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
पुलिस ने बदला जांच अधिकारी...
इधर इस प्रकरण में रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने जांच कर रहे वृता अधिकारी राजू राम की जगह यह जांच पुष्पेंद्र वर्मा को सौंप दी है. उन्हें जल्द से जल्द इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है.
क्या है पूरा मामला...
जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर (school girl allegedly raped by teacher) छात्रा को स्कूल के ही कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करता और दूसरा टीचर कमरे के बाहर निगरानी करता था. मार्च के दूसरे सप्ताह में छात्रा के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है. पीड़ित छात्रा के गर्भवती होने पर मामले का पता चला. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें :नाबालिग को हथियार देने के नाम पर ठगी करने वाला 007 गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
007 गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पिस्टल बरामद...
कमिश्नर की स्पेशल टीम ने 007 गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीम के प्रभारी अनिल यादव ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यादव के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि बिलाड़ा क्षेत्र के कैरियों की ढाणी निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल विश्नोई बिना नंबर की गाड़ी में बनावट की तरफ आ रहा है. इस पर बनाड थाना अधिकारी को सूचित किया गया और मंगलवार शाम को नाकाबंदी करवा कर कार रुकवाई, जिसमें सवार अशोक की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले. उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.