राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोलो सीजन 2019ः जोधपुर में साइकिल पोलो मैच का आयोजन - साइकिल पोलो मैच खबर

जोधपुर के पोलो ग्राउंड में बुधवार को पोलो के मैच का आयोजन किया गया. यह मैच पोलो सीजन 2019 के तहत आयोजित किया गया. जिसके तहत बुधवार को साइकिल पोलो मैच का आयोजन रखा गया.

पोलो सीजन 2019, polo season 2019
साइकिल पोलो मैच

By

Published : Dec 25, 2019, 7:33 PM IST

जोधपुर. बुधवार को जिले में पोलो सीजन 2019 के तहत साइकिल पोलो मैच का आयोजन किया गया. यह मैच पोलो ग्राउंड में खेला गया. हमेशा पोलो मैच के दौरान खिलाड़ी घोड़े पर खेलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं बुधवार को पोलो ग्राउंड में खिलाड़ी साइकिल पर पोलो मैच खेलते हुए दिखाई दिए.

पोलो सीजन 2019 के तहत हुआ साइकिल पोलो मैच का आयोजन

वहीं साइकिल पोलो मैच का शुभारंभ जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह ने किया. साइकिल पोलो मैच में जोधपुर के ही खिलाड़ियों ने ही मैच खेला. जिसमें कुल चार चक्कर खेले गए. जिसमें एक चक्कर 7 मिनट का रहा.

पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...

बता दें कि इस मैच में साइकिल पोलो मैच वारियर्स की टीम ने सात गोल करके मैच जीता. वहीं कार्यक्रम में जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. आने वाले दिनों में विंटेज कार रैली का भी प्रदर्शन किया जाएगा और 31 दिसंबर को पोलो सीजन 2019 का अंतिम मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details