जोधपुर. बुधवार को जिले में पोलो सीजन 2019 के तहत साइकिल पोलो मैच का आयोजन किया गया. यह मैच पोलो ग्राउंड में खेला गया. हमेशा पोलो मैच के दौरान खिलाड़ी घोड़े पर खेलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं बुधवार को पोलो ग्राउंड में खिलाड़ी साइकिल पर पोलो मैच खेलते हुए दिखाई दिए.
वहीं साइकिल पोलो मैच का शुभारंभ जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह ने किया. साइकिल पोलो मैच में जोधपुर के ही खिलाड़ियों ने ही मैच खेला. जिसमें कुल चार चक्कर खेले गए. जिसमें एक चक्कर 7 मिनट का रहा.