राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीम आर्मी ने रविवार को जोधपुर बंद का किया आहृवान, पुलिस ने किए व्यापक बंदोबस्त - एसीपी डॉ तेजपाल सिंह

जोधपुर में भीमआर्मी ने रविवार को बंद का आहृवान किया है. जोधपुर पुलिस ने बंद को लेकर व्यापक बंदोबस्त करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि पूर्व के अनुभव के आधार पर बंद के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जााएगी.

jodhpur news , rajasthan news, जोधपुर पुलिस अलर्ट, जोधपुर में भीमआर्मी, जोधपुर बंद का आहृवान
रविवार को जोधपुर बंद

By

Published : Feb 22, 2020, 8:42 PM IST

जोधपुर.आरक्षण में छेड़छाड़ और प्रदेश में दलितों पर अत्याचारों में बढोतरी के विरोध में भीमआर्मी ने रविवार को जोधपुर बंद का आहृवान किया है. भीम आर्मी को कुछ अन्य संगठनों ने भी समर्थन की घोषणा की है. भीम आर्मी जोधपुर के जिलाध्यक्ष आनंदपाल आजाद के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता शनिवार को बंद को लेकर जुटे है.

रविवार को जोधपुर बंद

इधर पुलिस ने भी बंद को लेकर व्यापक बंदोबस्त करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि पूर्व के अनुभव के आधार पर बंद के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जााएगी. इसको लेकर पूरे इंतजाम किए है. बड़ी संख्या में पुलिस, आरएसी और रेपिड एक्सशन सहित अन्य बलों की टुकड़ियां को तैनात किया जाएगा.

पढ़ेंःविंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल

जोधपुर कमिश्नरेट के एसीपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि पूर्व के बंद के दौरान जहां भी घटना हुई है, उसका आकलन किया गया है. साथ ही शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे. वहीं अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे है.

गौरतलब है कि 2 अप्रेल 2018 को अनुसूचित जाति एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मामलों में होने वाली कार्रवाई में बदलाव के विरोध में भारत बंद का आहृवान किया गया था. जिसमें शहर में कई जगह पर तोड़-फोड़ हुई थी. यहां तक पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया था. इस दौरान ड्यूटी पर कार्यरत एक पुलिसकर्मी की घायल होने के बाद मृत्यु भी हो गई थी. ऐसे में पुलिस के लिए रविवार का बंद बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details