राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीम आर्मी ने 23 को बुलाया जोधपुर बन्द, नागौर और बाड़मेर घटना का करेंगे विरोध

भीम आर्मी ने संविधान में आरक्षण के प्रावधानों से छेड़छाड़ और प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में 23 को जोधपुर बंद की घोषणा की है. इसके अलावा नागौर, बाड़मेर और जोधपुर की घटनाओं को भी इस बंद से जोड़ा जा रहा है.

23 को जोधपुर बन्द, closure of Jodhpur on 23rd
23 को जोधपुर बन्द की घोषणा

By

Published : Feb 22, 2020, 11:31 AM IST

जोधपुर. संविधान में आरक्षण के प्रावधानों से छेड़छाड़ और प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने जोधपुर बंद की घोषणा की है. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आनंदपाल ने बताया कि भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के आह्वान पर यह बंद बुलाया गया है.

भीम आर्मी ने 23 को जोधपुर बन्द की घोषणा

केंद्र सरकार संविधान में आरक्षण के प्रावधानों को बदलने जा रही है. जो कतई स्वीकार्य नहीं है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भीम आर्मी को जोधपुर शहर के कई संगठनों ने बंद के लिए समर्थन पत्र भी सौंपा है. जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है. इसके अलावा नागौर, बाड़मेर और जोधपुर की घटनाओं को भी इस बंद से जोड़ा जा रहा है.

वहीं, बंद को समर्थन देने वाले संवैधानिक विचार मंच के गिगराज ने बताया कि नागौर और बाड़मेर में जो घटना हुई है, वह क्रूरता है. जोधपुर में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे एक दलित युवक को गंजा किया गया. उसे लोहे की रॉड से पीटा गया और उसके बाद उसे ही पुलिस ने थाने में लाकर बिठा दिया. ये बताता है कि वर्तमान में दलित समाज के लिए किसी तरह का कानून नहीं है. 23 तारीख को होने वाले बंद में इन मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, हथियार गोला-बारूद बरामद

गौरतलब है कि जोधपुर में बंद के अलावा कुछ संगठन नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भी धरना देने पर अड़े हुए हैं. जिन्हें अभी पुलिस से अनुमति मिलना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details