जोधपुर.जिले में शुक्रवार को एकलव्य युवा संस्थान भील समाज ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया और अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान एकलव्य युवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में अनुसूचित जनजाति को 12 फीसदी आरक्षण प्राप्त है.
आरक्षण की मांग को लेकर भील समाज का एक दिवसीय सांकेतिक धरना साथ ही कोटा में मुख्य रूप से भील मीणा जाति के लोग आते हैं लेकिन आजादी के 70 साल से अधिक समय के बाद भी भील समाज का आरक्षण लाभ सुननी है. इसलिए भील समाज को अलग से 6 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.
साथ ही उन्होंने बताया कि भील समाज पिछले लंबे समय से 6 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. साथ ही इसी मांग को लेकर झालावाड़ में भील समाज के चार युवक कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित
ऐसे में जोधपुर संभाग का बिल समाज भी उनके साथ है और मांग करता है कि राजस्थान सरकार की ओर से भील समाज को 6 फीसदी आरक्षण अलग से दिया जाए, नहीं तो आने वाले समय में भील समाज की ओर से पूरे राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा. वहीं, शनिवार को भील समाज के सांकेतिक धरने के दौरान भील समाज के लोगों ने जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की.