जोधपुर.पूरे देश में हाथरस में युवती के साथ हुई ज्यादती का मामला गूंज रहा है. इसके साथ-साथ राजस्थान के बारां जिले में भी नाबालिग से जुड़ा एक घटनाक्रम भी चर्चा में है. जिसको लेकर विपक्ष गहलोत सरकार पर आक्रामक है. हालांकि मुख्यमंत्री गहलोत कह चुके हैं कि बारां में कोई भी विपक्ष का आदमी जाकर पीड़ित परिवार से मिल सकता है, लेकिन भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
भाजपा बारां मामले को लेकर पूरे प्रदेश में करेगी प्रदर्शन खासतौर से भाजपा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को मुद्दा बना रही है. भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने नाबालिक लड़की के लिए कहा कि वो अपनी मर्जी से गई थी. रविवार को जोधपुर जिले के संगठन प्रभारी और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ये भाषा काम में नहीं लेनी चाहिए थी, क्योंकि एक नाबालिक की कोई मर्जी नहीं होती है.
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में लगातार बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं. पूरे देश में राजस्थान नंबर वन है. अन्य अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं जबकि राज्य सरकार कह रही है कि हमने फ्री रजिस्ट्रेशन कर दिया है इसलिए अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन हकीकत ये है कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न राजस्थान में लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है और सरकार के साथ-साथ पुलिस का ऐसे मामलों को डील करने का रवैया भी सही नहीं है.
पढ़ें-जोधपुरः लड़की देखने आई महिला के साथ परिचित युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
हाथरस प्रकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरीके से इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस जिस तरीके से काम कर रही है वह सही है. गौरतलब है कि प्रदेश के बारां जिले में एक नाबालिग के साथ हुई ज्यादती के मामले में पुलिस कह चुकी है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ. जिसके बाद से इस मामले में नया मोड़ आ गया जब कि पीड़ित परिवार लगातार ज्यादती होने की बात कह रहा है.