जोधपुर. जिले के ओसियां क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत चल रहे सड़क निर्माण के दौरान लक्ष्मणनगर, सियोलनगर पंचायत क्षेत्र के किसानों की जमीनों को बिना मुआवजा दिए खाली करवाने का मामला सामने आया है. इन क्षेत्रों में ओसियां उपखंड अधिकारी ने आरएसी के जाप्ते के साथ मौके पर जाकर जमीने खाली करवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के लिए पहले ही उनकी जमीने जा चुकी है, अब उससे इतर दो साल पहले मकान बनाए वह भी तोड़ दिए गए.
किसान गुरुवार को अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. किसानों का आरोप है कि कई बार अर्जी देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बुधवार 17 खसरों में यह कार्रवाई की गई. जेसीबी से निर्माण तोड़े गए. यहां पर प्रोजेक्ट के तहत सर्किट और टोल का निर्माण होना है. इसके लिए और जमीन अधिग्रहीत की जा रही है. किसानों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा भी नहीं दिया गया. आज फिर जिला कलेक्टर इस संंबंध में ज्ञापन देने जोधपुर आए थे.