जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा के उपचार के लिए उच्च न्यायालय ने अब समय बढ़ा दी है. न्यायालय ने समय बढ़ाते हुए 1 मार्च 2021 तक उपचार करवाने के लिए मदेरणा को राहत दी है. पूर्व में मदेरणा को कैंसर की पुष्टि होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के लिए निर्देश दिए थे.
उच्च न्यायालय के पूर्व आदेशानुसार 16 दिसंबर 2020 को मदेरणा को सेंट्रल जेल में सरेंडर करना था. उच्च न्यायालय के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह चौधरी और उनके सहयोगी प्रदीप सिंह चौधरी ने उपचार के लिए समयावधि बढ़ाने के लिए न्यायाधीश दिनेश मेहता की अदालत के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया.