जोधपुर. कोरोना वायरस वैश्विक बीमारी बन चुकी है, जिससे कोई भी देश अछूता नहीं है. इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन भी किया गया है. इसको लेकर प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 लागू की गई है. इसके चलते लोग इसकी पालना करे और अपने घरों में रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.
वहीं, कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान गरीबों और असहाय लोगों के मदद के लिए जोधपुर के भामाशाह भी दिल खोलकर आगे आए है. इसके तहत सभी भामाशाह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ ही जरूरी सामान उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में राजस्थान जटिया विकास सभा ने भी जरूरतमंद लोगों को सूखी रसद सामग्री उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है. इसको लेकर समाज ने अपने स्तर पर फंड जुटा कर जरूरतमंद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को सुखी रसद सामग्री वितरित की जा रही है.