राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जरूरतमंदों के लिए आगे आए भामाशाह, ड्राई राशन का कर रहे वितरण - राशन सामग्री का वितरण

लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों के मदद के लिए अब जोधपुर के भामाशाह आगे आ रहे है. इसी क्रम में गरीबों और असहायों को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है. अब तक लगभग 1500 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
भामाशाह ने किया जरूरतमंदों में किया खाद्य सामग्री का वितरण

By

Published : Apr 15, 2020, 6:27 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस वैश्विक बीमारी बन चुकी है, जिससे कोई भी देश अछूता नहीं है. इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन भी किया गया है. इसको लेकर प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 लागू की गई है. इसके चलते लोग इसकी पालना करे और अपने घरों में रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.

भामाशाह ने किया जरूरतमंदों में किया खाद्य सामग्री का वितरण

वहीं, कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान गरीबों और असहाय लोगों के मदद के लिए जोधपुर के भामाशाह भी दिल खोलकर आगे आए है. इसके तहत सभी भामाशाह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ ही जरूरी सामान उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में राजस्थान जटिया विकास सभा ने भी जरूरतमंद लोगों को सूखी रसद सामग्री उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है. इसको लेकर समाज ने अपने स्तर पर फंड जुटा कर जरूरतमंद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को सुखी रसद सामग्री वितरित की जा रही है.

पढ़ें- कोरोना प्रकोप: डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग करने गई टीम पर फेंके पत्थर

इस दौरान समाज के भीकाराम जाटोलिया और खेमराज नवल विनोद फुलवरिया ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जरूरतमंद गरीब दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर तक रसद सामग्री मिले, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इस सामग्री में 10 किलो आटे का पैकेट, 5 किलो चावल, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, 2 किलो प्याज, 2 किलो आलू, नमक, हल्दी सहित मसाला उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही बताया कि अब तक वे 1500 परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं और आगे भी उनका यह अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details