राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bhajanlal Sharma on Gehlot Government: भजनलाल शर्मा ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर बताया फेल - Jodhpur Latest news

जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के समर्पण निधि कार्यक्रम में पहुंचे महामंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला (Bhajanlal Sharma Target Gehlot Government) बोला. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने गहलोत सरकार को हर मोर्चों पर फेल बताया.

Bhajanlal Sharma Target Gehlot Government
भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला

By

Published : Jan 19, 2022, 2:06 PM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला (Bhajanlal Sharma Target Gehlot Government) बोला है. बीजेपी महामंत्री ने अशोक गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर फेल बताते हुए मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पार्टी को मजबूती देने के लिए सक्रिय बूथ समिति और पन्ना प्रमुख के काम को तेजी के साथ आगे बढ़ाने की भी बात (Jodhpur Political News) कही.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री भजनलाल शर्मा (Ramlal Sharma Reached In Jodhpur) का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में जनता के हितों पर कुठारा घात हो रहा है. भ्रष्टाचार का बोलबोला बना हुआ है. राज्य की कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है. महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति जनता पिछले कुछ दिनों से देख ही रही है. इस सरकार से जनता उब चुकी है. हर जिले में पहले पन्ने पर जो खबरे है किसी से छुपी हुई नहीं है. शर्मा ने अलवर, कामा के कैथवाड़ा और जालौर की घटनाओं का जिक्र किया. शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से पंगु हो चुकी है.

भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान में बनाएगी 50 लाख नए सदस्य, हर बूथ में बनाये जाएंगे 100 सदस्य

महामंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मंडल स्तर पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरा संगठन सरकार को बेनकाब करने में लगा हुआ है. हम जनता को बता रहे हैं कि सरकार जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी वह पूरे नहीं हुए है. इस सरकार को शासन में रहने का हक नहीं है. यह नजता के हितों पर कुठारा घात कर रही है. गौरतलब है कि बीजेपी का आजीवन सहयोग समर्पण निधी और सक्रिय बूथ समिति का निर्माण के सत्यापन का कार्यक्रम चल रहा है. इसको लेकर महामंत्री भजनलाल शर्मा संभाग के दौरे पर हैं. बुधवार को जोधपुर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. शर्मा ने बताया कि हम सक्रिय बूथ समिति और पन्न प्रमुख के काम को मजबूती देने के लिए हम सतत प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details