जोधपुर. देश के पांच राज्यों में चुनावी पारा हाई है. सभी राज्यों में जीत को लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के बीच जमीनी रस्साकशी जारी है. वोट को अपने पाले में पक्का करने के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इन राज्यों के चुनावी गर्माहट का असर जोधपुर के फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi satta market) में भी साफ दिखाई देने लगा है. देश के पांच राज्यों के चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार (betting on five States election) का आंकलन सामने आ गया है. खासकर पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. फलौदी का सट्टा बाजार यहां पर योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी बता रहा है लेकिन बडे़ नुकसान के साथ.
पहले चरण के मतदान से पहले ही यूपी में भाजपा सरकार के भाव बीस पैसे खोले गए थे. यानी कि सट्टा बाजार यह मान रहा है कि यूपी में सरकार तो भाजपा की बनेगी. लेकिन सीटें कम होंगी. आंकलन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 233 से 236 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. जबकि 2017 में 300 पार सीटें थी. सपा को 125 से 128 अधीकतम सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पढ़ें.निकाय चुनाव परिणामः क्या कहता है सीकर का सट्टा बाजार, किसका बनेगा बोर्ड, कौन होगा किंगमेकर?
अखिलेश गठबंधन विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा होगा. जबकि कांग्रेस व बसपा दहाई का आंकड़ा छू लें तो बड़ी बात होगी. बीजेपी को पहले चरण के मतदान में नुकसान का अनुमान लगाने के बावजूद सट्टा बाजार सत्ता में वापसी मान रहा है. उत्तर प्रदेश से अलग होकर बने उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा में कांटे की टक्कर होगी. गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल माना जा रहा है. सट्टा बाजार का आंकलन यह भी है कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान हैं. चौथे चरण के बाद सीटों की स्थिति और ज्यादा स्पष्ट होगी. लेकिन भाजपा सत्ता में रहेगी.