राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनावी तपिश में सट्टा बाजार: यूपी में नुकसान के साथ योगी की वापसी तो उत्तराखंड में होगा 'खेल'

देश के पांच राज्यों में चुनावी तपिश का असर जोधपर के फलौदी सट्टा बाजार (Betting on Election) में भी दिखाई देने लगा है. फलौदी सट्टा बाजार का आकलन सामने आया है. इसमें यूपी में नुकसान के साथ बीजेपी की वापसी की उम्मीद लगाई गई है. जबकि उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में मुकाबला तो गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने में संशय जताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबरें.

Betting on Election
चुनाव पर सट्टा

By

Published : Feb 12, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 5:27 PM IST

जोधपुर. देश के पांच राज्यों में चुनावी पारा हाई है. सभी राज्यों में जीत को लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के बीच जमीनी रस्साकशी जारी है. वोट को अपने पाले में पक्का करने के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इन राज्यों के चुनावी गर्माहट का असर जोधपुर के फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi satta market) में भी साफ दिखाई देने लगा है. देश के पांच राज्यों के चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार (betting on five States election) का आंकलन सामने आ गया है. खासकर पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. फलौदी का सट्टा बाजार यहां पर योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी बता रहा है लेकिन बडे़ नुकसान के साथ.

पहले चरण के मतदान से पहले ही यूपी में भाजपा सरकार के भाव बीस पैसे खोले गए थे. यानी कि सट्टा बाजार यह मान रहा है कि यूपी में सरकार तो भाजपा की बनेगी. लेकिन ​सीटें कम होंगी. आंकलन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 233 से 236 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. जबकि 2017 में 300 पार सीटें थी. सपा को 125 से 128 अधीकतम सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पढ़ें.निकाय चुनाव परिणामः क्या कहता है सीकर का सट्टा बाजार, किसका बनेगा बोर्ड, कौन होगा किंगमेकर?

अखिलेश गठबंधन विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा होगा. जबकि कांग्रेस व बसपा दहाई का आंकड़ा छू लें तो बड़ी बात होगी. बीजेपी को पहले चरण के मतदान में नुकसान का अनुमान लगाने के बावजूद सट्टा बाजार सत्ता में वापसी मान रहा है. उत्तर प्रदेश से अलग होकर बने उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा में कांटे की टक्कर होगी. गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल माना जा रहा है. सट्टा बाजार का आंकलन यह भी है कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान हैं. चौथे चरण के बाद सीटों की स्थिति और ज्यादा स्पष्ट होगी. लेकिन भाजपा सत्ता में रहेगी.

पढ़ें.फलौदी सट्टा बाजार: राजस्थान में भाजपा को 20 से 22 सीटें तो केन्द्र में 260 से ऊपर...NDA होगा 300 के पार

पंजाब में कांग्रेस सत्ता से बाहर
सट्टा बाजार के चंद्रशेखर का मानना है कि पंजाब में अंतिम समय तक गणित बदलेगी. जो त्रिशंकु विधानसभा भी बना सकती है. यानी किसी को भी बहुमत नहीं मिले. वर्तमान परिस्थितियों में 117 सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है. उसे बहुमत मिलने के आसार कम हैं. उसे 35 से 40 सीटें मिलने का आंकलन है. इसके बाद आम आदमी पार्टी सीटों की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है. उसे 52 से 60 सीटें मिल सकती हैं. फिलहाल उसे बहुमत मिलने की उम्मीद है. आप के भाव भी 30 पैसे के हैं. सट्टा बाजार यह भी मानता है कि पंजाब में एक ही दिन में मतदान होगा. ऐसे में मतदान से ठीक पहले का माहौल भी परिणाम पर प्रभावी होगा. शिरोमणि अकाल दल (शिअद) भी 35 सीटों के आसपास पहुंच सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर के साथ मिलकर भाजपा 15 सीटें निकाल सकती है.

यूं लगाते हैं आंकलन

फलौदी के सटोरियों के तार पूरे देश के बाजार से जुडे़ हुए हैं. यहां चुनावी भाव खोलने से पहले सटोरिए उस राज्य का अपने स्तर पर सर्वे करवाते हैं. इनके आदमी उन राज्यों व प्रमुख क्षेत्रों में होने वाली राजनीतिक गविविधियों का हर दिन अपडेट देते हैं. जिसके आधार पर ही यहां भाव खुलते हैं. फलौदी के सटोरियों के आंकलन को पूरे देश के सट्टा बाजार में तवज्जो दी जाती है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details