जोधपुर.प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास सीमित संसाधन है. सीमित संसाधनों में बेहतर प्रबंधन के प्रयास कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
हरीश चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा. रेमडेसिविर पर हमारी निर्भरता केंद्र पर रही. कोरोना से एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन संसाधन सीमित है जिसका दबाव सभी पर है. चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाए.
हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए
उन्होंने कहा कि हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हम मौतों पर अपनी पीठ नहीं थपथपा सकते. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तो बहुत दूर है, अभी राजस्थान में दूसरी लहर का ही पीक नहीं आया है.