जोधपुर. शहर की मंडोर गार्डन के पास स्थित तन्हा पीर की दरगाह (Tanha Pir ki Dargah)का विकास करवाने को लेकर सरकार की घोषणा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल की ओर से (Bajrang Dal did Sunderkand) मंडोर गार्डन के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया गया.
बजरंग दल के लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार दरगाह के विकास पर सात करोड़ खर्च करना चाहती है जिसको लेकर लगातार विरोध (Bajrang dal target Gehlot government) हो रहा है. अब सरकार अपने स्तर पर सीधे विकास की बजाए जेडीए के मार्फत यह खर्च करना चाहती है. हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि क्षेत्र में कई मंदिर भी हैं, जिनको लेकर सरकार ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई. लोगों ने आरोप लगाया कि दरगाह के पास गौचर भूमि और वन क्षेत्र है. वहां सरकार खर्च नहीं कर सकती. बजरंग दल के सुंदर काण्ड के दौरान प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.