जोधपुर. युवराज, जोधपुर शहर में डांसर बाबा जैक्सन के नाम से मशहूर हैं. इन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की ओर से कराए गए होम बेस्ड रियलिटी शो के एंटरटेनमेंट नंबर वन का खिताब जीता है. इस रियलिटी शो में टॉपर रहते हुए युवराज ने एक करोड़ की राशि को भी अपने नाम किया है.
जोधपुर के बाबा जैक्नस ने जीता एंटरटेनमेंट नंबर वन का खिताब सोमवार को दिल्ली में अभिनेता वरुण धवन ने इसकी घोषणा करते हुए युवराज के नाम का एलान किया. जोधपुर के डांसर युवराज बीते दिनों अपने माइकल जैक्सन के डांस स्टेप के चलते डांसिंग के अंदाज से चर्चा में आए थे. उनके डांसिंग स्टेप को देखकर फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े-बड़े एक्टर्स ने उनकी तारीफ भी की थी. यहां तक की टाइगर श्रॉफ के साथ भी उन्होंने डांस किया है. इसके अलावा कई डांस शो में भी युवराज नजर आए हैं.
पढ़ें-जोधपुर में सोमवार को सामने आए 36 कोरोना मरीज, 2 बच्चे भी मिले संक्रमित
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कमर्शियल साइट की ओर से आयोजित एंटरटेनमेंट नंबर वन कंपटीशन में युवराज सिंह पूरे देश में सबसे आगे रहे. ये शो 13 अप्रैल से शुरू हुआ था. युवराज इसमें 8 सप्ताह तक टॉप पर रहे. युवराज अभी दिल्ली में ही हैं. वहीं, पिछले साल जब युवराज के डांसिंग स्टेप सोशल मीडिया में आए तो कई बड़े स्टार ने उनके स्टेप देखकर उन्हें बधाई दी. आज की तारीख में युवराज के टिक-टॉक पर 2 लाख 97 हजार फॉलोअर हैं. युवराज ने माइकल जैक्सन के डांसिंग स्टेप की प्रैक्टिस अपनी बहन के साथ घर की छत पर की थी और जब उनके वीडियो सोशल मीडिया में आए तो वह रातों रात चर्चा में आ गए थे.