राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: हत्या कर बुजुर्ग का शव जलाने का प्रयास, मोर्चरी पर प्रदर्शन - jodhpur latest news

जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक चरवाहे की कुछ लोगों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया. परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया है.

Jodhpur Police,  Attempt to burn dead body after murder
मोर्चरी पर प्रदर्शन

By

Published : Jul 10, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:16 PM IST

जोधपुर.कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक भेड़ बकरी चलाने वाले बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया. घटना की सूचना मिलने पर बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- जयपुर: घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

वहीं, शनिवार सुबह मृतक बुजुर्ग के समाज के लोग और परिजन एमजीएच मोर्चरी पर एकत्र हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या की गई है. इस मामले में जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते वे शव नहीं उठाएंगे. पुलिस ने शनिवार सुबह परिजनों की मांग पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या कर बुजुर्ग का शव जलाने का प्रयास

मृतक के परिजन भरत ने बताया कि बनाड़ थाना क्षेत्र के टपूकड़ा निवासी भलाराम (65) हमेशा की तरह अपने बकरियां चराने के लिए गया हुआ था. शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि उसके साथ मारपीट हुई है और वह लहूलुहान व अधजली हालत में जंगल में पड़ा है. मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या की गई है.

बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने कहा कि टपूकड़ा ग्राम और लोडली पंडितजी ग्राम के बीच के जंगल मे शव होने की सूचना मिली थी, जिस्की पहचान भलाराम के रूप में हुई. जिसके बाद शव को एमजीएच मोर्चरी भिजवाया गया और अब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की मांग पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान जारी है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details